नमक का हमारे जीवन में बहुत ही ज्यादा महत्व है। अगर कसी दिन खाने में नमक कम पड़ जाए तो उसका स्वाद फीका सा लगने लगता है। हमारे खाने में जिस तरह नमक का खास महत्व है, ठीक उसी प्रकार वास्तु शास्त्र में भी नमक के उपाय का बड़ा महत्व है। वास्तुशास्त्र में घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं, इन्हीं में से एक है नमक के पानी का पोछा लगाना। वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की साफ-सफाई करते समय अगर पानी में थोड़ा सा नमक डालकर पोछा लगाया जाए, तो घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। मान्यता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और परिवार के लोगों की परेशानियां दूर होने लगती हैं। लेकिन घर में नमक के पानी का पोछा लगाने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए जानते हैं कि नमक का पोछा लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...
Salt is very important in our life. If there is less salt in the food on some day, then its taste starts feeling faint. The way salt has a special importance in our food, in the same way, the remedy of salt is of great importance in Vastu Shastra. Many remedies have been given in Vastu Shastra to remove the negative energy of the house, one of them is to wipe with salt water. According to Vastu Shastra, while cleaning the house, if a little salt is put in the water and wiped, then the negative energy of the house goes away. It is believed that with this positive energy increases in the house and the problems of the family members start to go away. But before applying salt water mop in the house, it is very important to keep some things in mind. So let's know what things should be kept in mind while applying salt wipes.
#Saltwiping #VastuShastra